scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलअनुराधा और कुणाल राणा ने ग्रुप ए राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल के अंतिम दिन जीत हासिल की

अनुराधा और कुणाल राणा ने ग्रुप ए राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल के अंतिम दिन जीत हासिल की

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा)  हरियाणा की अनुराधा देवी और नौसेना के कुणाल राणा राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल पांच और छह में शुक्रवार को यहां क्रमशः महिलाओं और पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता जीतने में सफल रहे।

ट्रायल के आखिरी दिन महिला वर्ग में हरियाणा के दबदबे का नेतृत्व अनुराधा ने किया जबकि पुरुष वर्ग में कुणाल को उत्तर प्रदेश के वरूण तोमर से कड़ी टक्कर मिली। कुणाल ने फाइनल के आखिरी 24वें निशाने पर मुकाबला अपने नाम किया।

क्वालीफिकेशन में कुणाल और हरियाणा के सुमित के बीच कड़ी टक्कर हुई और दोनों के नाम 586 अंक थे। 10 अंक वाले ज्यादा सटीक निशाने के कारण कुणाल शीर्ष पर थे।

खिताबी मुकाबले में कुणाल और वरुण के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन नौसेना के निशानेबाज ने आखिरी निशाने पर धैर्य बनाये रखा और जीत दर्ज की।

महिलाओं के फाइनल में अनुराधा को रिदम को 1.8 अंक के बड़े अंतर से शिकस्त दी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments