बेंगलुरु, 30 जून (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति तीन जुलाई को होने वाली अपनी बैठक में आई लीग में सीधे प्रवेश करने की कोशिश में जुटे पांच कारपोरेट बोलीदाताओं पर फैसला लेगी।
एआईएफएफ की कार्यकारी समिति यहां चल रही सैफ चैम्पियनशिप के मौके पर राष्ट्रीय महासंघ की आम सालाना बैठक (एजीएम) से एक दिन पहले बैठक करेगी। एआईएफएफ की एजीएम चार जुलाई को होगी जब सैफ चैम्पियनशिप का फाइनल होना है।
एआईएफएफ की लीग समिति ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मुलाकात की और बोली लगाने वाली पांच कारपोरेट कंपनियों वाईएमएस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (वाराणसी, उत्तर प्रदेश), नामधारी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड (भाईनी साहिब विलेज, पंजाब), निमिडा यूनाईटेड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बेंगलुरु), कांनकाटेनेट एडवेस्ट एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली) और बंकरहिल प्राइवेट लिमिटेड (अंबाला, हरियाणा) पर चर्चा की।
बैठक में एआईएफएफफ महासचिव शाजी प्रभाकरण ने पांचों कंपनियों के बोली दस्तावेजों की समीक्षा की।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
