scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीति'दुनिया जब में PM मोदी की प्रशंसा करती है तो कांग्रेस के 'पेट में मरोड़' होती है, राजिस्थान में बोले जे पी नड्डा

‘दुनिया जब में PM मोदी की प्रशंसा करती है तो कांग्रेस के ‘पेट में मरोड़’ होती है, राजिस्थान में बोले जे पी नड्डा

जेपी नड्डा ने बिहार में कार्यालय उद्घाटन के दौरान कहा की पहले भारत अमेरिका के साथ आतंकवाद पर बात करता था पर अब मोदी दौर में ये बदल गया, हम नई उचाईयों को छू रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार को राजिस्थान के भरतपुर में रैली को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान नड्डा ने कहा की पहले के प्रधानमंत्री जब भी अमेरिका जाते थे तो वे सिर्फ आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर ही चर्चा किया करते थे. पर अब दौर बदल चूका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में ही जब अमेरिका गए थे तो उन्होंने अंतरिक्ष, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और तकनीकी सहायता संबंधी समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

नड्डा आगे बोले, ‘‘जब विश्व स्तर पर उनकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की) प्रशंसा होती है तो कांग्रेस उन्हें ‘नीच’, ‘सांप’, ‘बिच्छू’, ‘चाय बेचने वाला’ कहती है.”

देश में खाद्य महंगाई पर बात करते हुए नड्डा ने कांग्रेस नेताओं को ‘अनपढ़’ करार दिया .

नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दुनिया भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की जाती है और उन्हें नाम से बुलाया जाता है तो कांग्रेस नेताओं को ”पेट में मरोड़’’ होती है.

नड्डा ने कहा की अब जब भारत की बात होती है तो कोई भी भारत को पाकिस्तान के साथ जोड़ कर नहीं देखता है.

भाषण के दौरान नड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले जब प्रधानमंत्री अमेरिका के दौरे पर जाते थे तो आतंकवाद,सीमा पार आतंकवाद,पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर बातें किया करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब भारत और अमेरिका ने रिश्तों  की  नई उचाईयों को छुआ है और हमारे बीच अंतरिक्ष, क्रायोजेनिक इंजन, एफडीआई, और तकनीकी सहायता एक दूसरे को देने का समझौता हुआ है.

जेपी नड्डा राजिस्थान के भरतपुर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने गए थे.

नड्डा ने आगे कहा “ आज अगर भारत की चर्चा होती है तो कोई भी भारत को पाकिस्तान से जोड़कर बात नहीं करता। मोदी के नेतृत्व में हमने देश को सुरक्षित किया है ”. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए पार्टी के उसका परिवार है, भाजपा ने वोट बैंक और वंशवाद की राजनीति को कम कर दिया है. बाकि सारे दलों के लिए उनका परिवार ही पार्टी है और भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार.

कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.

इससे पहले राजिस्थान विधानसभा में विपक्षी दल के नेता राजेंद्र राठौड़ ने भरतपुर के पत्रकारों से बात करते हुए कहा      “ समान नागरिक संहिता आज भारत की ज़रूरत है और इस पर केंद्रीय नेत्रित्व फैसला करेगा.


ये भी पढ़ें – भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर पर गोली चली, विपक्ष ने योगी की UP में ‘बिगड़ती’ कानून-व्यवस्था को ठहराया जिम्मेदार.


 

share & View comments