scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमविदेशलंदन में ‘यंग लीडर्स फोरम’ के साथ ‘ब्रिटेन-भारत सप्ताह’ की शुरुआत

लंदन में ‘यंग लीडर्स फोरम’ के साथ ‘ब्रिटेन-भारत सप्ताह’ की शुरुआत

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 25 जून (भाषा) लंदन में ‘यंग लीडर्स फोरम’ के साथ ही ‘ब्रिटेन-भारत सप्ताह 2023’ की शुरुआत हो गई।

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई, गायक-गीतकार अरमान मलिक, लंदन के बिजनेस डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल और भारत तथा ब्रिटेन के प्रमुख उद्यमी और पेशेवर ‘यंग लीडर्स फोरम’ के लिए एक मंच पर आये।

‘भविष्य के परिवर्तनकर्ताओं का सशक्तीकरण’ विषय पर आधारित छह दिनों के कार्यक्रम के दौरान सहयोग के सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों का पता लगाने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों, नीति निर्माताओं और प्रमुख कारोबारियों को एक साथ लाने के लिए ब्रिटेन मुख्यालय वाले ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ (आईजीएफ) द्वारा शनिवार को इस वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लंदन स्थित नेहरू केंद्र में छात्रों के नेतृत्व वाली सभा में भारतीय लोकतंत्र के बारे में पश्चिमी मीडिया की धारणाओं और भारतीय प्रवासियों के लिए दोहरी नागरिकता की संभावनाओं से लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) परिदृश्य में रोजगार के अवसरों तक के विषयों को शामिल किया गया।

पश्चिमी देशों में भारतीय लोकतंत्र की धारणाओं से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में अन्नामलाई ने कहा, ‘‘लोकतंत्र हमारे डीएनए में गहराई से समाया हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय राजनीति, भारतीय तरीके से चलती है, पश्चिमी नजरिये से मूल्यांकन करना स्वाभाविक रूप से असफल होगा … अगर किसी को भारत में विरोध प्रदर्शन करना है, तो वे नौ महीने के लिए राजमार्ग को अवरुद्ध कर सकते हैं। हमारा लोकतंत्र कितना गहरा है। हम अपने प्रदर्शनकारियों को ऐसा करने देते हैं, यहां तक कि ब्रिटेन भी ऐसा नहीं करता है।’’

संगीत-गायिकी के क्षेत्र में एआई की भूमिका से जुड़े सवाल पर अरमान मलिक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम संगीत में एक ऐसे चरण पर हैं जहां हम वास्तव में नहीं जानते कि एआई के ‘खजाने’ में क्या है… मुझे बस ऐसा लगता है कि इसे गीत लेखन की कला को पूरी तरह से प्रतिस्थापित नहीं करना चाहिए।’’

भाषा शफीक अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments