scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल के बांकुरा में दो मालगाड़ियां भिड़ीं- इंजन और डिब्बे पलटे, यातायात प्रभावित

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में दो मालगाड़ियां भिड़ीं- इंजन और डिब्बे पलटे, यातायात प्रभावित

सेफ्टी ऑफिसर दिबाकर मांझी ने कहा कि दोनों ट्रेनों की भिड़ंत के बारे में जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. तस्वीरों में दिख रहा है कि दुर्घटना में मालगाड़ी के कई सारे वैगन्स और इंजन पटरी से उतर गए हैं.

Text Size:

बांकुरा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियां टकरा गईं. इसके बाद खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर रेल परिचालन रोक दिया गया है.

सेफ्टी ऑफिसर दिबाकर मांझी ने कहा कि दोनों ट्रेनों की भिड़ंत के बारे में जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. तस्वीरों में दिख रहा है कि दुर्घटना में मालगाड़ी के कई सारे वैगन्स और इंजन पटरी से उतर गए हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

यह घटना हाल ही में ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और दो ट्रेनों के बीच दर्दनाक हादसे के महीने बाद सामने आई है, जिसमें कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई थी और 1000 लोग घायल हो गए थे.

इससे पहले, सोमवार, 5 जून को असम के गोलाघाट जिले में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रेन एक मालवाहक वाहन से टकरा गई थी.

हालांकि, पंजीकरण संख्या AS-05AC-3588 वाले वाहन का चालक सुरक्षित बच निकला था. यह घटना गोलाघाट जिले के चुंगाजन रेलवे स्टेशन के पास हुई.

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एरिया में एक लेवल क्रॉसिंग स्थापित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए थे.


यह भी पढ़ें : यूपी के मैनपुरी में भाई, उसकी दुल्हन और तीन अन्य की हत्या के बाद व्यक्ति ने की खुदकुशी


 

share & View comments