scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलआईओसी ने आईबीए प्रमुख की भाषा की निंदा की, कहा कर सकते हैं कानून का प्रयोग

आईओसी ने आईबीए प्रमुख की भाषा की निंदा की, कहा कर सकते हैं कानून का प्रयोग

Text Size:

लुसाने, 20 जून (भाषा) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) प्रमुख उमर क्रेमलेव द्वारा अपने कुछ सदस्यों के खिलाफ इस्तेमाल की गयी ‘हिसंक और धमकी भरी भाषा’ की निंदा की और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

आईओसी ने एक बयान में कहा कि ब्रासिलिया में अमेरिकी मुक्केबाजी परिसंघ (एएमबीसी) महाद्वीपीय फोरम के दौरान धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया गया था।

आईओसी और आईबीए के बीच 2019 से विवाद चल रहा है जब वित्तीय, खेल अखंडता और संचालन के मुद्दों पर आईबीए की मान्यता रद्द कर दी गयी थी।

आईबीए से 2021 में तोक्यो ओलंपिक में सारी जिम्मेदारी छीन ली गयी थी और 2024 पेरिस ओलंपिक में भी मुक्केबाजी स्पर्धा आईओसी की देखरेख में आयोजित की जायेगी।

आईओसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आईबीए प्रमुख द्वारा आईओसी अधिकारियों के खिलाफ इस्तेमाल की गयी अभद्र टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments