नई दिल्ली: शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखकर एक अनोखी मांग की है. संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से आग्रह किया है कि वह 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ घोषित करे. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को लिखे पत्र में संजय राउत ने मांग की है कि जिस तरह से संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को ‘विश्व योग दिवस घोषित’ किया है उसी तरह से 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ घोषित किया जाए.
बता दें कि बीते साल 20 जून को ही एकनाथ शिंदे की अगुवाई में 40 शिवसेना विधायकों ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी. शिवसेना विधायकों के बगावत के कारण उद्धव ठाकरे की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी.
PUBLIC DEMAND!@UN@antonioguterres@UNinIndia @PMOIndia @UNICEFIndia @BJP4India @AUThackeray @unfoundation @UNHumanRights pic.twitter.com/OJ5qu28oY2
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 20, 2023
‘सभी विधायकों को 50-50 करोड़ मिले’
शिवसेना (उद्धव गुट) नेता ने लिखा कि सरकार गिराने के लिए सभी विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए मिले थे जिसके कारण वह बीजेपी की मदद से हमारी सरकार गिराने में सफल रहे. उन्होंने लिखा, “इन विधायकों ने यह तब किया जब हमारे पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बीमार थे.”
कुछ दिन पहले ही संजय राउत ने कहा था कि वह 20 जून को रावण की तरह 40 गद्दार विधायकों का पुतला भी जलाएंगे.
बीत 19 जून को ही शिवसेना ने अपना स्थापना दिवस मनाया था. यह शिवसेना का 57 वां स्थापना दिवस था. स्थापना दिवस पर शिवसेना के दोनों गुट- एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट ने अलग अलग कार्यक्रम तय किए हैं.
शिवसेना में बंटवारा होने के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और निशान ‘तीर-धनुष’ शिंदे गुट को आवंटित किया था जबकि उद्धव गुट को ‘मशाल चिह्न’ आवंटित किया था.
यह भी पढ़ें: ‘गीता प्रेस को पुरस्कार मिलने पर विरोध करने वाले एक्सीडेंटल हिंदू के वंशज’, योगी का कांग्रेस पर हमला