scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलएएफसी अंडर 17 एशियाई कप में भारत का सामना उजबेकिस्तान से

एएफसी अंडर 17 एशियाई कप में भारत का सामना उजबेकिस्तान से

Text Size:

पाथुम थानी ( थाईलैंड), 19 जून ( भाषा ) इंटर कॉंटिनेंटल कप में सीनियर टीम की जीत से प्रेरित भारतीय जूनियर टीम एएफसी अंडर 17 एशियाई कप में मंगलवार को यहां उजबेकिस्तान से खेलेगी ।

एक अंक हासिल कर चुकी भारतीय टीम ग्रुप डी के मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी । भारत ने पहले मैच में वियतनाम से 1 . 1 से ड्रॉ खेला था ।

मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिज ने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह बहुत जरूरी है कि उजबेकिस्तान के खिलाफ शांतचित्त होकर खेलें ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास एक अंक है जो अच्छी शुरूआत है । इस समय ग्रुप में सभी टीमों के पास एक एक अंक है और एक अच्छा नतीजा मिलते ही हमारा पलड़ा भारी हो जायेगा।’’

भारत की सीनियर टीम ने भुवनेश्वर में लेबनान को 2 . 0 से हराकर इंटर कॉटिनेंटल कप जीता था ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments