scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलशैली ने कहा, इस साल अपनी मार्गदर्शन अंजू बॉबी जॉर्ज के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ सकती हूं

शैली ने कहा, इस साल अपनी मार्गदर्शन अंजू बॉबी जॉर्ज के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ सकती हूं

Text Size:

भुवनेश्वर, 18 जून (भाषा) शैली सिंह सिर्फ 19 साल ही हैं और उन्होंने सीनियर सर्किट में सिर्फ दो साल बिताए हैं लेकिन भारत की लंबी कूद की इस नंबर एक महिला खिलाड़ी की नजरें इस साल अपनी मार्गदर्शक अंजू बॉबी जॉर्ज के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ने पर टिकी हैं।

शैली ने अप्रैल में 6.76 मीटर का प्रयास किया था जो किसी भारतीय महिला खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। राष्ट्रीय रिकॉर्ड अंजू का 6.83 मीटर का प्रयास है जो पिछले 19 साल से बरकरार है।

अंजू का भी मानना है कि उनकी शिष्या उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

शैली ने राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के महिला लंबी कूद के क्वालीफाइंग दौर के बाद कहा, ‘‘अंजू ने कहा है कि मैं उनका रिकॉर्ड तोड़ सकती हूं क्योंकि मैं उसके काफी करीब (सात सेंटीमीटर पीछे) थी। उनका कहना है कि मैं इसके करीब हूं और इसलिए मुझे लगता है कि मैं ऐसा कर सकती हूं।’’

शैली ने 6.27 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।

ऐंसी सोजन 6.49 मीटर के प्रयास से शीर्ष पर रहीं और उन्होंने 6.45 मीटर का एशियाई खेलों का क्वालीफाइंग स्तर भी हासिल किया।

सोजन ने कहा, ‘‘इस साल चोट से उबरते हुए मेरा एक महीना खराब हो गया। मैं फिट हो रही हूं। मुझे लगता है कि मैं 6.70 से 6.80 का प्रयास कर सकती हूं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments