scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलथोकचोम के गोल से भारत ने एएफसी अंडर-17 एशियाई कप में वियतनाम को बराबरी पर रोका

थोकचोम के गोल से भारत ने एएफसी अंडर-17 एशियाई कप में वियतनाम को बराबरी पर रोका

Text Size:

पाथुम थानी (थाईलैंड), 17 जून (भाषा) मालेमगांबा थोकचोम के गोल से भारत ने शनिवार को यहां एएफसी अंडर-17 एशियाई कप फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप डी के अपने पहले मैच में वियतनाम को 1-1 से बराबरी पर रोका।

वियतनाम ने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में लोंग वू के गोल की बदौलत बढ़त बनाई लेकिन लेफ्ट बैक थोकचोम ने 69वें मिनट में गोल दागकर भारत को बराबरी और एक अंक दिलाया।

भारत अपने अगले दो ग्रुप मैच में उज्बेकिस्तान और जापान से भिड़ेगा। ग्रुप के एक अन्य मैच में उज्बेकिस्तान ने जापान को 1-1 से बराबरी पर रोका।

भारत की युवा टीम ने सतर्क शुरुआत करने के बावजूद मुकाबले में नियंत्रण बनाए रखा। टीम ने गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखा और गोल करने के कई मौके बनाए।

फ्री किक पर वनलालपेका गुइते और लालपेखलुआ राल्टे के प्रयासों को वियतनाम के डिफेंडरों ने नाकाम किया।

आकाश टिर्की ने अच्छा मूव बनाया और दो डिफेंडरों को छकाते हुए गोल के करीब पहुंचे लेकिन गेंद को गोल में नहीं डाल सके।

लोंग वू ने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में गोल दागकर वियतनाम को बढ़त दिलाई। लोंग वू के पास बढ़त दोगुना करने का मौका था लेकिन इंजरी टाइम में उनका हेडर साइड बार से टकरा गया।

दूसरे हाफ में भारत ने लगातार मूव बनाए और थोकचोम ने लंबी दूरी से गोल दागकर भारत को बराबरी दिला दी।

भारत को इंजरी टाइम में बढ़त बनाने का मौका मिला जब कप्तान कोरोउ सिंह के क्रॉस पर टी गंगटे गोल करने में नाकाम रहे। रिबाउंड पर गेंद ओमांग डोडुम के पास पहुंची लेकिन उनका शॉट निशाने से दूर रहा।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments