scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलदीक्षा तीसरे स्थान पर, जर्मन मास्टर्स में खिताब की दौड़ में बरकरार

दीक्षा तीसरे स्थान पर, जर्मन मास्टर्स में खिताब की दौड़ में बरकरार

Text Size:

ब्रेंडनबर्ग (जर्मनी), 17 जून (भाषा) दीक्षा डागर अंतिम नौ होल में शानदार प्रदर्शन से शनिवार को यहां पांच अंडर 67 के स्कोर के साथ जर्मन मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रही हैं।

लेडीज यूरोपीय टूर पर जीत दर्ज करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय दीक्षा संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही इंग्लैड की कारा गेनर (68) और चेक गणराज्य की क्रिस्टीना नेपोलीवा (69) से दो शॉट पीछे हैं।

कारा और क्रिस्टीना दोनों का कुल स्कोर 13 अंडर है और उन्होंने दीक्षा पर बढ़त बना रखी है जिनका कुल स्कोर 11 अंडर है।

अन्य भारतीयों में अवनी प्रशांत (75) संयुक्त 32वें से संयुक्त 51वें जबकि वाणी कपूर (75) और रिद्धिमा दिलावरी (75) संयुक्त 65वें स्थान पर खिसक गईं।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments