scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमखेलरोहित, भरत और कृष पुरुष युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

रोहित, भरत और कृष पुरुष युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Text Size:

गंगटोक, 16 जून (भाषा) एशियाई जूनियर चैंपियन रोहित चमोली, भरत जून और कृष पाल ने छठी युवा पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के अंतिम 16 मुकाबले में उम्मीदों पर खरे उतरते हुए अपने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।

चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले रोहित (54 किग्रा) ने अरुणाचल प्रदेश के जॉन लापुंग के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज कर अपना लोहा बनवाया। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें दिल्ली के उमेश कुमार की चुनौती का सामना करना होगा।

मौजूदा एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियन कृष ने अपनी विजयी लय जारी रखते हुए तेलंगाना के मोहम्मद जुनैद को 48 किग्रा के प्री-क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी।

चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे कृष ने शुरुआत से ही रिंग में अपना दमखम दिखाया। उनके दबदबे के कारण रेफरी को पहले ही दौर में मुकाबला रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना हरियाणा के विशेष से होगा।

हरियाणा के भरत (92 किग्रा) ने उत्तर प्रदेश के ऋषभ पांडे के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। वह अगले दौर में उत्तराखंड के रिद्धिमान सुब्बा से भिड़ेंगे।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments