scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमखेलआईएसएल विजेता कोच फर्नांडो को बरकरार रखेगा मोहन बागान

आईएसएल विजेता कोच फर्नांडो को बरकरार रखेगा मोहन बागान

Text Size:

कोलकाता, 13 जून (भाषा ) मोहन बागान के आईएसएल विजेता कोच जुआन फर्नांडो एक और साल टीम के साथ बने रहेंगे । इस दिग्गज फुटबॉल क्लब ने मंगलवार को यह घोषणा की ।

स्पेन के फर्नांडो दिसंबर 2021 में टीम से जुड़े थे । मोहन बागान ने बेंगलुरू एफसी को पेनल्टी शूटआउट में 4 . 3 से हराकर आईएसएल खिताब जीता ।

मोहन बागान सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ट्वीट किया ,‘‘ हम जुआन फर्नांडो के अनुबंध में विस्तार करके खुश हैं । जुआन के मार्गदर्शन में हमने आईएसएल खिताब जीता और आगे भी और जीतना चाहेंगे ।’’

मोहन बागान सुपर जाइंट्स सत्र से पहले अभ्यास शिविर 15 जुलाई से शुरू करेगी और इस महीने के आखिर में कलकत्ता फुटबाल लीग में दूसरे दर्जे की टीम उतारेगी ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments