scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीति‘शिवराज घोषणावीर हैं’, जबलपुर से प्रियंका का चुनावी शंखनाद, बोलीं- सत्ता में रहते-रहते BJP आलसी हो गई

‘शिवराज घोषणावीर हैं’, जबलपुर से प्रियंका का चुनावी शंखनाद, बोलीं- सत्ता में रहते-रहते BJP आलसी हो गई

जबलपुर में हुई आज प्रियंका गांधी की रैली के साथ ही कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. रैली में प्रियंका ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश के जबलपुर से आज चुनावी अभियान की शुरुआत की. कांग्रेस महासचिव ने आज जबलपुर में चुनावी रैली की शुरुआत ‘हर-हर नर्मदे’ के साथ की. बता दें कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.

‘सत्ता में रहते रहते आलसी हो गए हैं’

अपने संबोधन में प्रियंका ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी सरकार आलसी हो गई है. उन्होंने कहा, “बीजेपी पिछले 18 साल से राज्य में सत्ता में है. इतने दिनों तक कोई भी सत्ता में रहे तो उसके अंदर आलस्य आ ही जाता है. मध्यप्रदेश की जनता ने बहुत डबल-ट्रिपल इंजन सरकार देख लिया लेकिन लोगों को कोई फायदा नहीं पहुंचा.”

साथ ही प्रियंका ने महिलाओं और महंगाई को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा, “वर्तमान सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. महंगाई काफी बढ़ गई है. मध्यप्रदेश में आदिवासियों का बुरा हाल है. भर्ती परीक्षाओं में होने वाले घोटाले को सरकार रोक नहीं पाई.”

‘शिवराज घोषणावीर हैं’

प्रियंका ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘घोषणावीर’ कह दिया. उन्होंने कहा, “शिवराज सिंह सिर्फ घोषणा करना जानते हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने 22 हजार से अधिक घोषणाएं की हैं लेकिन इसमें से शायद 1 प्रतिशत पर ही काम हुआ होगा.”

प्रियंका ने कमलनाथ सरकार को गिराने को लेकर भी बीजेपी पर हमला किया. सभा को संबोधित करते हुए वो बोलीं, “बीजेपी हमेशा धन-बल के बदौलत चुनी गई सरकार को गिरा देती है. हमारी पार्टी के कुछ नेता ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया और अपना सिद्धांत भूल गए. धनादेश से जनादेश को कुचला गया.”

अपने संबोधन में प्रियंका ने पार्टी द्वारा चुनावी घोषणापत्र जारी करने से पहले ही पांच गारंटी का ऐलान कर दिया. इस पांच गारंटी के तहत हर महिला को हर महीने 15 सौ रुपए मिलेंगे.


यह भी पढ़ें: चीन में रह रहे आखिरी भारतीय पत्रकार को भी नहीं मिला वीज़ा, चीनी प्रवक्ता बोलीं- और कोई विकल्प नहीं


share & View comments