scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमखेलनंदकुमार के साथ ईस्ट बंगाल ने करार किया

नंदकुमार के साथ ईस्ट बंगाल ने करार किया

Text Size:

कोलकाता, 10 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम ईस्ट बंगाल ने भारतीय मिडफील्डर नंदकुमार सेकर के साथ शनिवार को तीन साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।

नंदकुमार ने पिछले सत्र में ओडिशा एफसी को पहली बार सुपर कप चैम्पियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके टीम में रहते ओडिशा एफसी ने आईएसएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के साथ एएफसी कप का क्वालीफिकेशन भी हासिल किया था।

क्लब से जारी बयान में इस 27 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ देश का हर फुटबॉलर ईस्ट बंगाल जैसे बड़े क्लब के लिए खेलने का सपना देखता है। मैं अपने करियर के उस चरण में हूं जहां मैं नयी चुनौतियों को स्वीकार करना चाहता हूं।’’

ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच कार्ल्स कुआडर्ट का मानना है कि नंदकुमार के आने से उनकी टीम की आक्रमण क्षमता में इजाफा होगा।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments