नयी दिल्ली, 6 जून (भाषा) भारत में ‘हरित क्रांति’ लाने वाले भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) ने एनआईआरएफ रैंकिंग-2023 में कृषि और संबद्ध श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। ।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने पांच जून को राष्ट्रीय राजधानी में उच्च शिक्षा संस्थानों की भारत रैंकिंग-2023 की घोषणा की।
इससे पहले चार श्रेणियां और सात विषय क्षेत्र थे। कृषि और संबद्ध क्षेत्र को पहली बार विषय क्षेत्र के रूप में जोड़ा गया है।
आईएआरआई ने बयान में कहा, ‘‘आईएआरआई- 2023 के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग की कृषि और संबद्ध क्षेत्र श्रेणी में प्रथम स्थान पर है।’’
राष्ट्रीय राजधानी में पूसा परिसर में स्थित आईएआरआई ने चार विषयों – कृषि, सामुदायिक विज्ञान, बीटेक (इंजीनियरिंग) और बीटेक (बायोटेक्नोलॉजी) में स्नातक कार्यक्रम शुरू किए हैं।
नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप, संस्थान ने व्यावसायिक शिक्षा पर जोर देने के लिए कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.