scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतडीएस ग्रुप ने ‘लवइट चॉकलेट’ का किया अधिग्रहण

डीएस ग्रुप ने ‘लवइट चॉकलेट’ का किया अधिग्रहण

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) धरमपाल सत्यपाल ग्रुप (डीएस ग्रुप) ने मंगलवार को द गुड स्टफ प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने की घोषणा की जिसके पास चॉकलेट एंड कंफेक्शनरी ब्रांड लवइट का स्वामित्व है।

इस अधिग्रहण के साथ डीएस ग्रुप ने चॉकलेट बाजार में भी कदम रख दिए हैं और अपने उत्पादों की संख्या बढ़ा ली है। डीएस ग्रुप वर्ष 2012 में कंफेक्शनरी खंड में उतरा था और अब उसके पास मेज, चिंगल्स, पासपास और पल्स जैसे ब्रांड हैं।

डीएस ग्रुप ने बयान में इस अधिग्रहण की घोषणा करते हुए कहा कि गुड स्टफ का स्वामित्व पहले गोल्डमैन सैश और मित्सुई वेंचर्स के पास था। कंपनी ने हालांकि सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

डीएस ग्रुप के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि लवइट का अधिग्रहण उत्पाद बढ़ाने और चॉकलेट बाजार में उतरने की दिशा में एक रणनीतिक फैसला है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments