जम्मू, छह जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को ‘अमरनाथ यात्री निवास’ और ‘आपदा प्रबंधन केंद्र’ की संयुक्त रूप से आधारशिला रखी।
उप राज्यपाल ने कहा कि ‘तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड’ (ओएनजीसी) ने ‘निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व’ (सीएसआर) के तहत अमरनाथ यात्री निवास के निर्माण के लिए 51 करोड़ रुपये का वित्तीय आवंटन प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए बुनियादी ढांचों को तेजी से विकसित किया जा रहा है।
उप राज्यपाल ने बताया कि रामबन जिले के चंदरकोट में एक परिसर का निर्माण पहले ही किया जा चुका है और यात्रियों के लिये सुगम और आरामदायक तीर्थ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के और भी परिसर बनाने की योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि यहां मोबाइल टावर लगाने और तीर्थयात्रियों के लिए मार्ग तैयार करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) लगातार प्रयास कर रही हैं।
केंद्रीय मंत्री पुरी ने ‘इस महत्वपूर्ण’ अवसर का हिस्सा बनने के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यात्री निवास में 54 कमरे और 18 डॉरमेट्री बनाए जाएंगे।
आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के निर्माण के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
उप राज्यपाल के मुताबिक, इस परिसर में एक बार में 2,500 तीर्थयात्री बैठ सकेंगे।
भाषा साजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.