scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: आडवाणी ने गांधीनगर के मतदाताओं को लिखा था पत्र, मिलने पहुंचे अमित शाह

चुनाव LIVE: आडवाणी ने गांधीनगर के मतदाताओं को लिखा था पत्र, मिलने पहुंचे अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र संकल्प पत्र के रूप में जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र का लोकार्पण किया.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 सत्ता का महासंग्राम शुरू होने में महज कुछ दिन रह गए हैं. सात चरणों में होने जा रहे इस चुनाव में मतदाता इसबार किसे ताज पहनाएंगे और कौन सी पार्टी अधिक से अधिक मतादाताओं को लुभाने में कामयाब रहे वह तो मई के आखिरी सप्ताह में पता चलेगा. लेकिन आठ अप्रैल का दिन मतदाताओं के लिए काफी खास होने जा रहा है. सत्तारूढ पार्टी ने अपना विजन डॉक्यूमेंट संकल्प पत्र जारी कर दिया है. आज का पूरा दिन इस मेनिफेस्टो के इर्द गिर्द रहने वाला है. इस बीच राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभा का आयोजन कर रही हैं. आज यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पार्टी ने आने वाले पांच सालों के लिए क्या रूप-रेखा तैयार की है.


8 अप्रैल: सत्ता के महासंग्राम से जुड़ी हर खबर


चार दिन पहले सीनियर नेता ने नरेंद्र मोदी सरकार की उड़ाई थी खिल्ली

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. इसके चार दिन पहले आडवाणी ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की खिल्ली उड़ाई थी कि पार्टी ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को कभी राष्ट्र विरोधी के रूप में नहीं देखा. शाह आडवाणी के आवास पहुंचे, जिन्हें एक तरह से पार्टी में दरकिनार कर दिया गया है. तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि मुलाकात के दौरान क्या कुछ हुआ.

शाह ने आडवाणी से मुलाकात ऐसे समय में की है, जब वयोवृद्ध नेता ने एक ब्लॉग में लिखा कि भाजपा ने अपने राजनीतिक विरोधियों को कभी भी शत्रु या राष्ट्र विरोधी नहीं माना. उन्होंने कहा था, ‘भारतीय लोकतंत्र की खुशबू विविधता और अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करना है. स्थापना के समय से ही भाजपा ने हमसे राजनीतिक असहमति रखने वालों को कभी भी अपना शत्रु नहीं माना, बल्कि उन्हें सिर्फ अपना प्रतिद्वंद्वी माना.’

मायावती का मोदी पर तीखा हमला, कई मुद्दों पर घेरा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को मेरठ में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जय भीम वाले इस बार नमो नमो करने वालों की जमानत जब्त करा देंगे. मायावती ने यहां गठबंधन उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा वाले चाहे कितना भी नमो नमो करें, जय भीम वाले उनकी जमानत जब्त करा देंगे.’

बसपा मुखिया ने कहा, ‘देश में दलित, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढ़ा है. खासकर जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां उत्पीड़न ज्यादा है. गरीब सवर्णो का 10 फीसदी आरक्षण से उत्थान होने वाला नहीं है.’ मायावती ने नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, ‘दोनों को तैयारी के बगैर लागू किया गया, जिससे देश में गरीबी, बेरोजगारी और बढ़ी. छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारी दुखी हैं. देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं, आए दिन आतंकी घटनाएं होती रहती हैं.’

भाजपा ने संकल्पपत्र 12 श्रेणियों में बांटा

भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र संकल्प पत्र के रूप में जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र का लोकार्पण किया.  पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जानकारी दी कि पार्टी के घोषणापत्र को छह करोड़ लोगों से संपर्क करके बनाया गया है. भाजपा नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि पार्टी के 2019 से 2024 तक के क्या वादे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए यह संकल्प पत्र बनाने के लिए हमारे अध्यक्ष जी ने मेरी अध्यक्षता में एक समिति बनाई और मेरे साथ 12 लोगों को भी उसमें नामित किया था और संकल्प पत्र को मल्टी डायमेंशनल बनाने के लिए 12 श्रेणियों में भी उसे विभाजित किया था.

क्या है संकल्प पत्र में

हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी.आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे. सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी.

राजद ने जारी किया घोषणा पत्र, ताड़ी बिक्री पर से पाबंदी हटेगी

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के पहले बिहार में मुख्य विपक्षी दल और विपक्षी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने यहां सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. ‘प्रतिबद्घता पत्र’ के नाम से जारी इस घोषणा पत्र में ताड़ी (एक प्रकार का पेय पदार्थ) बिक्री और सेवन को वैध करने तथा प्रमोशन में आरक्षण देने का वादा किया गया है.

राजद के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ‘प्रतिबद्धता पत्र’ जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार में अगर उनकी सहभागिता होती है तो 2021 में जातिगत जनगणना करवाया जाएगा.

घोषणा पत्र में निश्चित अवधि में खाली पड़े सरकारी पदों को भरने का वादा किया गया है और बिहार में पलायन रोकने के लिए दुरुस्त व्यवस्था करने करने का भी वादा किया गया है.

तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार में सहभागिता हुई तो बिहार में ताड़ी पीने व बिक्री पर से पाबंदी हटा ली जाएगी और पहले जैसी स्थिति बहाल कर दी जाएगी. राजद के घोषणा पत्र में ‘हर थाली में खाना और हाथ में कलम’ देने की बात कही गई है.

तेजस्वी ने इस चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणापत्र को सही ठहराया. उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णो को दिए गए आरक्षण पर कहा कि सामान्य आरक्षण का लाभ सिर्फ अमीरों को मिला, गरीबों को इसका लाभ नहीं मिला.

उन्होंने कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ का भी समर्थन करते हुए कहा कि इसका सबसे ज्यादा लाभ बिहार जैसे पिछड़े राज्यों को होगा.

‘संकल्प पत्र’ आज लाएगी भाजपा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की अध्यक्षता व भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्यों की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी ‘संकल्प पत्र लोकसभा 2019’ का विमोचन किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस घोषणापत्र में बीजेपी कांग्रेस की न्याय योजना का काट किसान कल्याण और महिला सशक्तिकरण से देने जा रही है.

राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश दौरा

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. वह आज यूपी में करीब तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11.15 पर वह सहारनपुर में जो 2 बजे शामली में और दोपहर बाद साढ़े तीन बजे बिजनौर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

share & View comments