नई दिल्ली: कंबोडिया के राजा नोरोडोम सिहामोनी का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया. भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए सिहामोनी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की.
कंबोडिया के राजा राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
राजा सिहामोनी की भारत की पहली यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के समारोह की परिणति का प्रतीक है. पिछली ऐसी यात्रा छह दशक पहले हुई थी जब वर्तमान राजा के पिता 1963 में भारत आए थे.
दिप्रिंट के राष्ट्रीय फोटो संपादक प्रवीण जैन रस्मी स्वागत की कुछ झलकियां लेकर आए हैं.
यह भी पढ़ें: सड़कें बनी ट्रेनिंग मैट, टेंट बने बिस्तर – जंतर मंतर पर विरोध कर रहे पहलवान कैसे बिता रहे अपना दिन