एंटवर्प, 27 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह बेल्जियन लेडीज ओपन में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
लेडीज यूरोपियन टूर का खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी दीक्षा ने पहले दौर में 71 का कार्ड खेला था। इस तरह से अब उनका कुल स्कोर छह अंडर पर है। वह शीर्ष पर चल रही मारिया हर्नाडेज से दो शॉट पीछे हैं।
दीक्षा ने जहां शानदार खेल दिखाया वहीं अन्य भारतीयों को संघर्ष करना पड़ा। पहले दौर में 72 का कार्ड खेलने वाली अमनदीप द्राल ने दूसरे दौर में पहले सात होल में इवन पार का स्कोर बनाया जबकि वाणी कपूर छह होल के बाद दो ओवर पर हैं। सेहर अटवाल और त्वेसा मलिक का कट से चूकना तय है।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
