scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिखट्टर के CMO में घोटाला: आप ने पूर्व OSD पर लगाया 'भूमि सौदा' का आरोप, CM बोले 'मामले को देख रहा हूं'

खट्टर के CMO में घोटाला: आप ने पूर्व OSD पर लगाया ‘भूमि सौदा’ का आरोप, CM बोले ‘मामले को देख रहा हूं’

आप ने पूर्व प्रिंसिपल ओएसडी नीरज दफ्तुआर पर सीएमओ में काम करते हुए 'काले धन को छुपाने' के लिए करोड़ों रुपये की जमीन औने-पौने दामों पर अपने परिवार को ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है.

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में घोटाले की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है.

आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के पूर्व प्रधान अधिकारी विशेष कर्तव्य (ओएसडी) नीरज दफ्तुआर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सीएमओ में काम करते हुए करोड़ों रुपये की जमीन औने-पौने दामों पर उनके परिवार को हस्तांतरित की. आप ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने “काले धन” को छिपाने के लिए यह किया था.

खट्टर ने कहा है कि उन्हें मामले की जानकारी है और उन्होंने आरोपों की जांच के लिए संबंधित विभागों से रिकॉर्ड तलब किया है.

दफ्तुआर , जिन्हें हरियाणा के सिविल सेवकों द्वारा सीएमओ में सबसे शक्तिशाली अधिकारी कहा जाता रहा है, ने 2016 से 2022 (अक्टूबर) तक खट्टर के मुख्य ओएसडी के रूप में काम किया, उसके बाद उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया था.

चंडीगढ़ में अपना आधिकारिक निवास खाली करने के बाद ही उनका इस्तीफा प्रकाश में आया. उस समय कहा गया था कि वह 2024 के संसदीय चुनावों के लिए काम करने के लिए दिल्ली जा रहे थे.

ThePrint फोन कॉल के साथ-साथ व्हाट्सएप के माध्यम से टिप्पणी के लिए दफ्तर पहुंचा, लेकिन इस रिपोर्ट को प्रकाशित करने के समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी.


यह भी पढ़ें: हरियाणा के CM खट्टर ने सुरक्षा गार्ड से ‘AAP कार्यकर्ता’ को पीटने, कार्यक्रम से बाहर फेंकने को कहा


क्या है पूर्व सीएमओ अधिकारी पर आरोप

आप नेता अनुराग ढांडा ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में दफ्तुआर पर आरोप लगाए हैं.

वे एएनए रियल लॉजिस्टिक्स एलएलपी नामक एक कंपनी पर केंद्रित थे, जिसके बारे में ढांडा ने कहा कि 24 फरवरी 2022 को “रातोंरात गठित” की गई थी, इसके निदेशकों की पहचान सिद्धार्थ लांबा और आशीष चंदना के रूप में की गई थी.

उन्होंने कहा कि 24 मार्च को कंपनी ने एक निजी कंपनी द्वारा संचालित मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड (MET) से झज्जर जिले की बादली तहसील के खलिकपुर गांव में 9 एकड़ जमीन खरीदी.

ढांडा ने कहा, जबकि जमीन का बाजार मूल्य लगभग 45 करोड़ रुपये था, फर्म को यह 2.73 करोड़ रुपये में मिला, एएनए रियल लॉजिस्टिक्स ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट में लैंड यूज (सीएलयू) सर्टिफिकेट में बदलाव के लिए आवेदन किया. 15 अप्रैल. उन्होंने कहा कि सीएलयू – कृषि से गोदाम तक – केवल 12 कार्य दिवसों में जारी किया गया था.

2 मई को, सीएलयू प्राप्त होने से ठीक दो दिन पहले, ढांडा ने आरोप लगाया कि एएनए रियल लॉजिस्टिक्स को दफ्तुआर के परिवार, उनकी पत्नी अनुपम दफ्तुआर और बेटे आदित्य दफ्तुआर को “केवल 75 लाख रुपये में” बेच दिया गया था.

दिप्रिंट ने भूमि और कंपनी के हस्तांतरण से संबंधित कथित दस्तावेजों को देखा है.

दिप्रिंट द्वारा सोमवार को संपर्क किए जाने पर, ढांडा ने आरोप लगाया कि यह ज़मीन के सौदे के रूप में दी गई रिश्वत का एक स्पष्ट मामला है.

ढांडा ने कहा, पहले दिन से, एएनए रियल लॉजिस्टिक्स नीरज दफ्तुअर का था, और इसके इनीशियल “अनुपम, नीरज और आदित्य के नाम पर” हैं.

आप नेता ने कहा, “इस संबंध में एक शिकायतकर्ता द्वारा 13 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक लिखित शिकायत भेजी गई थी. लेकिन, अब तक, शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ” उन्होंने कहा, “हम कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं. अन्यथा, आप के कार्यकर्ता खट्टर के अगले जनसंवाद कार्यक्रम [मुख्यमंत्री की जनसंपर्क पहल] के दौरान सवाल पूछेंगे.”

उन्होंने मामले की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की भी मांग की.

उन्होंने कहा कि दफ्तुआर के कार्यकाल के दौरान जारी किए गए सभी सीएलयू की जांच की जानी चाहिए.

‘खट्टर के करीबी’

दफ़्तुआर की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल अभी भी कहती है कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रमुख ओएसडी के रूप में काम कर रहे हैं, “शासन से संबंधित मामलों पर” उनकी सहायता कर रहे हैं और “नौकरशाही और निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में” सेवा कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, “साथ ही, मैंने राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों के मीडिया और संचार पहलू का नेतृत्व किया है.”

वह खुद को “रणनीतिक योजना, परियोजना प्रबंधन, निगरानी और मूल्यांकन, और संचार समाधान और परामर्श में लगभग तीन दशकों के समृद्ध अनुभव” के साथ एक “उद्यमी, एक कम्यूनिकेशन सॉल्यूशन के प्रोफेशनल और एक रणनीतिकार” के रूप में वर्णित करते हैं.

प्रोफ़ाइल कहती है कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर है और यूजीसी की जूनियर रिसर्च स्कॉलरशिप का पुरस्कार विजेता है.

दफ्तुअर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का करीबी माना जाता था.

एक पूर्व सिविल सेवक ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, “CMO में दफ्तुआर सबसे शक्तिशाली अधिकारी थे. सूचना और जनसंपर्क विभाग के विशेष रूप से उनका शब्द अंतिम शब्द हुआ करता था. ”

रविवार को चंडीगढ़ में हरियाणा निवास में पत्रकारों से बात करते हुए खट्टर ने कहा कि उन्हें आप के आरोपों की जानकारी है.

सीएम ने कहा कि वह आरोपों की सत्यता की जांच करेंगे और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: हरियाणा में बिजली इंजीनियर पर भड़के मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, सस्पेंड करने का दिया आदेश


 

share & View comments