नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि, जवान कांकेर के पखानजुर क्षेत्र में तैनात थे और नक्सलियों के इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमले की चपेट में आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई.
बयान के अनुसार, ‘नक्सली भी हताहत हुए हैं. क्षेत्र को घेर लिया गया है. घायल बीएसएफ जवानों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.’
यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, बीएसएफ के चार जवानों समेत 6 घायल
वहीं इससे पहले 26 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष यूनिट के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे. इनकी जगरगुंडा क्षेत्र में बीमापुर से लगभग एक किलोमीटर अंदर जंगली क्षेत्र में कोबरा यूनिट के खोजी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई थी.
इससे भी पहले नवंबर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान, एक नागरिक और एक जिला रिजर्व गार्ड घायल हुआ था. नक्सलियों ने चुनाव ड्यूटी से लौट रहे जवानों के वाहन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)से निशाना बनाकर विस्फोट किया था. नक्सलियों ने लोगों से राज्य में चल रहे चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार किया था.
गौरतलब है कि नक्सली जब भी चुनाव नजदीक आते हैं तो इसके बहिष्कार के लिए हमले तेज कर देते हैं. उनका चुनाव जैसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का विरोध करने का लंबा इतिहास रहा है.