scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेश'फिटनेस ठीक करो, वरना पुलिस लाइन्स जाओ'- अधिक वजन, तोंद वाले पुलिसकर्मियों को हरियाणा सरकार का निर्देश

‘फिटनेस ठीक करो, वरना पुलिस लाइन्स जाओ’- अधिक वजन, तोंद वाले पुलिसकर्मियों को हरियाणा सरकार का निर्देश

हरियाणा गृह विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक अधिक वजन वाले पुलिसकर्मी और अधिकारी व्यायाम के जरिए फिटनेस हासिल कर वापस ड्यूटी पर लौट सकते हैं.

Text Size:

छत्तीसगढ़ : हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को पुलिस कर्मचारियों की फिटनेस को लेकर एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक हरियाणा के जिन पुलिसकर्मियों का ‘अधिक वजन’ है और ज्यादा तोंद निकला है, उन्हें पुलिस लाइन्स ट्रांसफर किया जाएगा.

अधिक वजन वाले पुलिसकर्मी और अधिकारी व्यायाम के जरिए फिटनेस हासिल कर वापस ड्यूटी पर लौट सकते हैं. गृह विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘हरियाणा के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, गृहमंत्री अनिल विज ने आज गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को एक लिखित निर्देश जारी किया है कि पुलिस विभाग के काफी सारे पुलिसकर्मियों का समय के साथ वजन बढ़ा है, और ज्यादा बढ़ रहा है, उन्हें पुलिस लाइन्स ट्रांसफर किया जाए.’

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मयों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी किया है.

इसमें कहा गया है, ‘गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में आज गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी किया है कि जिन पुलिसकर्मयों का वजन बढ़ा है और लगातार बढ़ रहा है, वे व्यायाम के जरिए फिट हों. इसके बाद ही उन्हें ड्यूटी पर वापस फिर से लगाया जाएगा.’

इस निर्देश के मुताबिक, विज ने कहा है कि यह देखने में आया है कि पुलिस विभाग के ज्यादातर पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है, और भी ज्यादा बढ़ रहा है.’

उन्होंने लिखा है, ‘मैं चाहूंगा कि सभी पुलिस अधिकारी/पुलिसकर्मी, जिनका वजन अधिक हो गया है उनका तबादला पुलिस लाइन किया जाए और उन्हें व्यायाम कराएं जब तक कि वे ड्यूटी के लिए वे फिट न हो जाएं.’


यह भी पढे़ं : शक्ति प्रदर्शन? 5 जून को बृजभूषण अयोध्या में करेंगे ‘महा रैली’, प्रमुख संत भी हो सकते हैं शामिल


 

share & View comments