scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: निषाद पार्टी भाजपा में शामिल, सपा को बड़ा झटका

चुनाव LIVE: निषाद पार्टी भाजपा में शामिल, सपा को बड़ा झटका

जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है चुनावी घमासान दिलचस्प और रोमांचक होता जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के महाकुंभ की पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच गहमागहमी और तेज हो गई है. जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है चुनावी घमासान दिलचस्प और रोमांचक होता जा रहा है. राजनेता धुआंधार रैलियां कर मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं. गुरुवार के दिन की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड सीट से नामांकन दाखिल करने से होने जा रही है. वहीं इस दौरान देश की नजर पीएम मोदी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, सहित हर छोटे बड़े नेताओं पर रहने वाली है.


4 अप्रैल : सत्ता के महासंग्राम की हर अपडेट:


यूपी के गोरखपुर में भाजपा-निषाद पार्टी का गठबंधन

बीजेपी ने गोरखपुर में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. समाजवादी पार्टी से लोकसभा उपचुनाव जीतने वाले प्रवीण निषाद को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. निषाद पार्टी ने बीजेपी से गठबंधन भी कर लिया है. भाजपा के यूपी प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा निषाद पार्टी ने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर ज्वाइन किया है. उनका स्वागत है.

निषाद पार्टी नेता और गोरखपुर (यूपी) सांसद प्रवीण निषाद ने कहा निषाद पार्टी लोकसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन करेगी.

राहुल गांधी वायनाड सीट से नामांकन पत्र भरा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपनी दूसरी संसदीय सीट केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल कर दिया. गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी मौजूद थीं.

राहुल नामांकन दाखिल करने के बाद रोड शो भी करेंगे, ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान उनकी बहन प्रियंका भी उनके साथ होंगी. कांग्रेस पार्टी ने राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने की अटकलों को रविवार को साफ कर दिया था. बता दें अमेठी में राहुल का सामना भाजपा की नेत्री और टेलीविजन की दुनिया की सबसे चर्चित बहू स्मृति ईरानी से और वायनाड में सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर और एनडीए उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली से होगी. वायनाड को लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. मोदी लहर के बाद भी 2014 में यह सीट कांग्रेस के हाथों में ही रही थी. 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में भी इस सीट पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया था.

2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वायनाड लोकसभा सीट पर महज 20,870 वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई थी. 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के एमआई शानवास ने सीपीआई के प्रत्याशी एम रहमतुल्लाह को करीब 1.5 लाख वोटों से पछाड़ा था.

राहुल अपनी जीत ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के साथ सुनिश्चित करना चाहते हैं : स्मृति

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड के लिये नामांकन से पहले उन पर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी गुरुवार को अमेठी दौरे पर हैं.

ईरानी ने कहा कि अमेठी के लोगों के समर्थन से 15 साल तक सत्ता का सुख भोगने वाले राहुल गांधी कहीं और से नामांकन कर रहे हैं. यह अमेठी के लोगों का अपमान है. यहां के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनावी ‘रीजन’ और ‘सीजन’ देख जनेऊ धारण करने वाले राहुल गांधी देश के टुकड़े करने वाले गैंग के साथ अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं.

स्मृति अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार यहां आ रही हैं. इस दौरान स्मृति कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और पार्टी का प्रचार करेंगी.

अमेठी में उनका पहला कार्यक्रम शहर के ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में होगा. इसके बाद वे एक किसान सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगी.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments