नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगले 24 घंटों तक कोई गिरफ्तारी नहीं होगी. इसकी जानकारी पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने दी. उन्होंने कहा कि गुरुवार तक पीटीआई प्रमुख इमरान खान के आवास पर कोई गिरफ्तारी नहीं की जाएगी.
उन्होंने ‘इमरान खान के इस दावे का भी खंडन किया कि उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया है.’
इससे पहले जब पीटीआई प्रमुख खान ने कहा कि उनकी फिर से गिरफ्तारी की संभावना है, तो पंजाब पुलिस ने लाहौर में उनके ज़मान पार्क हवेली तक पहुँचने के सभी रास्ते बंद कर दिए.
पंजाब पुलिस द्वारा खान के आवास की घेराबंदी करने के कुछ घंटे बाद, बड़ी संख्या में पीटीआई समर्थक फिर से जमान पार्क के बाहर जमा होने लगे.
पंजाब की अंतरिम सरकार ने इससे पहले दिन में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सेना के प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले ‘आतंकवादियों’ को सौंपने के लिए पीटीआई को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था.
पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘जमां पार्क में जिन्ना हाउस सहित सेना के प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले 30 से 40 आतंकवादी मौजूद हैं.’
पंजाब के मंत्री ने कहा कि एजेंसियां जियो-फेंसिंग के जरिए जमान पार्क में ‘आतंकवादियों’ की मौजूदगी की पुष्टि करने में सक्षम थीं.
मीर ने कहा, ‘जो खुफिया रिपोर्ट आई है, वह बहुत ही खतरनाक है. 24 घंटे के भीतर आतंकवादियों को सौंप दें नहीं तो कानून अपना काम करेगा.’
मीर ने कहा, ‘पीटीआई अब एक राजनीतिक दल की तरह नहीं, दंगे करवाने वाले संगठन की तरह व्यवहार करना शुरू कर रहा है.’
उन्होंने कहा कि पीटीआई प्रमुख एक साल से अधिक समय से सेना को निशाना बना रहे हैं और उन्होंने पार्टी से ‘आतंकवादियों’ को सौंपने का आग्रह किया.
इस बीच, खान ने दावा किया कि पुलिस ने उनके घर को घेर लिया है और उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है, इसलिए यह उनका आखिरी ट्वीट हो सकता है.
آج کچھ دیر قبل قوم سے کیا گیا میرا مکمل خطاب!
پاکستان تحریک انصاف ہمیشہ سے ایک پرامن اور جمہوری جماعت ہے۔ میں نے کئی ایک واقعات کا حوالہ دیا ہے جن سے ظاہر ہوتا ہے کہ ہم نے تصادم کی راہ روکنے کیلئےمسلسل صبر و ضبط کا مظاہرہ کرتے ہوئے بار بار پرامن راستے کا انتخاب کیا اگرچہ مجھے… pic.twitter.com/UTvIpUuthq
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 17, 2023
एक लाइव वीडियो संदेश में राष्ट्र को संबोधित करते हुए, इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘मेरी अगली गिरफ्तारी से पहले शायद मेरा आखिरी ट्वीट. पुलिस ने मेरे घर को घेर लिया है.’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जमान पार्क की ओर जाने वाली सड़कों पर पंजाब पुलिस की भारी संख्या तैनात हैं. पार्क के आसपास कई सड़कों पर बैरियर लगा दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: मीरवाइज मोहम्मद फारूक के हत्यारों की गिरफ्तारी कश्मीरी जिहाद के पीछे छिपे झूठ का पर्दाफाश कर सकता है