scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमखेलरोसोयू और साव के अर्धशतकों से दिल्ली के दो विकेट पर 213 रन

रोसोयू और साव के अर्धशतकों से दिल्ली के दो विकेट पर 213 रन

Text Size:

धर्मशाला, 17 मई ( भाषा ) शीर्षक्रम के बल्लेबाज रिली रोसोयू के 37 गेंद में नाबाद 82 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल के मैच में दो विकेट पर 213 रन बनाये ।

प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली को शानदार शुरूआत दिलाते हुए एक महीने बाद वापसी कर रहे पृथ्वी साव ने 54 रन बनाये ।

साव ने आखिरी मैच 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था । उन्होंने 35 गेंद में 50 रन पूरे किये जो आईपीएल में पिछली 13 पारियों में उनका पहला अर्धशतक है । उन्होंने अपनी पारी में 38 गेंद खेलकर सात चौके और एक छक्का जड़ा । कप्तान डेविड वॉर्नर ने 31 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 46 रन बनाये ।

दोनों ने पहले विकेट के लिये 94 रन जोड़े जो इस सत्र की उनकी सबसे बड़ी साझेदारी है । इसके बाद रोसोयू ने आईपीएल में पहला अर्धशतक 25 गेंदों में पूरा किया । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी खिलाड़ी कैगिसो रबाडा को छक्का लगाकर हाथ खोले । रबाडा ने तीन ओवर में 36 रन दे डाले जबकि सैम कुरेन ने 36 रन देकर दो विकेट लिये ।

दिल्ली ने पावरप्ले के छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाये । यह दूसरी बार है जब दिल्ली ने पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाया ।

वॉर्नर ने कुरेन को लगातार चौके लगाये और इसके बाद रबाडा की गेंदों की धुनाई की । उन्होंने रबाडा को तीन गेंद के भीतर दो छक्के लगाकर उस ओवर में 17 रन निकाले । वॉर्नर और साव ने पांच ओवर में ही दिल्ली के 50 रन पूरे कर दिये ।

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली पंजाब ने वॉर्नर को 39 के स्कोर पर जीवनदान भी दिया जब राहुल चाहर ने उनका कैच छोड़ा । शिखर धवन ने बेहतरीन कैच लेकर वॉर्नर को रवाना किया लेकिन तब तक वह बड़े स्कोर की नींव रख चुके थे ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments