नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दिल्ली राज्य रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 25 मई के बीच यहां किया जाएगा जिसमें युवा खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली राजधानी बैडमिंटन संघ कर रहा है। यह प्रतियोगिता करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम के हॉल में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार राशि मिलेगी।
प्रतियोगिताएं विभिन्न आयु वर्ग जैसे अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 19 में आयोजित की जाएंगी। एक खिलाड़ी अधिकतम चार स्पर्धाओं में भाग ले सकता है। प्रतियोगिता के ड्रॉ मंगलवार को निकाले जाएंगे।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
