चेन्नई, 14 मई (भाषा) चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच रविवार को यहां खेले गये आईपीएल टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
चेन्नई सुपरकिंग्स पारी:
रुतुराज गायकवाड़ का वैभव बो चक्रवर्ती 17
डेवोन कोनवे का रिंकू बो शारदुल 30
अजिंक्य रहाणे का रॉय बो चक्रवर्ती 16
अंबाती रायुडु बो नारायण 04
शिवम दुबे नाबाद 48
मोईन अली बो नारायण 01
रविंद्र जडेजा का चक्रवर्ती बो वैभव 20
महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 02
अतिरिक्त: (नो बॉल: 02, वाइड: 04) 06
कुल योग: (20 ओवर में छह विकेट पर) 144 रन
विकेट पतन: 1-31, 2-61, 3-66, 4-68, 5-72, 6-140
गेंदबाजी:
वैभव अरोड़ा 4-0-30-1
हर्षित राणा 2-0-19-0
वरुण चक्रवर्ती 4-0-36-2
सुनील नारायण 4-0-15-2
शारदुल ठाकुर 3-0-15-1
सुयश शर्मा 3-0-29-0
जारी भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
