scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमचुनावकर्नाटक विधानसभा चुनावकर्नाटक चुनाव नतीजे: कांग्रेस हेड क्वार्टर पर हनुमान बन कर पहुंचा कार्यकर्ता, बंटने लगे मोतीचूर के लड्डू

कर्नाटक चुनाव नतीजे: कांग्रेस हेड क्वार्टर पर हनुमान बन कर पहुंचा कार्यकर्ता, बंटने लगे मोतीचूर के लड्डू

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 100 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा 68 सीटों पर आगे है. जद (एस) 24, कल्याण राज्य प्रगति पक्ष और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष में एक-एक सीट पर आगे चल रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने शनिवार को तीन अंकों का आंकड़ा छू लिया. इसके साथ ही कांग्रेस हेड क्वार्टर दिल्ली से लेकर बंगलुरु तक पार्टी कार्यकर्ता झूमने और गुलाल खेलने लगे हैं.

सुबह 10 बजे तक के ताजा चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 100 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा 68 सीटों पर आगे है. जद (एस) 24, कल्याण राज्य प्रगति पक्ष और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष में एक-एक सीट पर आगे चल रहा है, जबकि शुरुआती रुझानों में तीन निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

10 मई को मतदान समाप्त होने के बाद आए एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई थी, जिसमें कुछ ने कांग्रेस को बहुमत के साथ सत्ता में लौटते हुए दिखाया था. अधिकांश एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि भाजपा आधे रास्ते के निशान, 113 से कम हो जाएगी.

बुधवार को हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को कर्नाटक में स्पष्ट बढ़त मिलने की उम्मीद है, जिसमें चार एग्जिट पोल ने उसे पूर्ण बहुमत दिया है और कुछ ने पार्टी को लाभ के साथ त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है.

ऐसे में जेडी(एस) किंगमेकर की भूमिका निभा सकता है.
हालांकि, जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि क्लिफहैंगर के मामले में सरकार के गठन के लिए अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया गया है, उन्होंने कहा कि वह एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

मतगणना से पहले मीडिया से बात करते हुए, कुमारस्वामी ने एग्जिट पोल का हवाला दिया, जिसमें जेडी (एस) को लगभग 30-32 सीटों की भविष्यवाणी की गई थी और कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बढ़त मिली थी, जिसमें कुछ ने सबसे पुरानी पार्टी के लिए बहुमत की भी भविष्यवाणी की थी और कहा था कि भविष्यवाणियों, उसके लिए विकल्प तलाशने की कोई आवश्यकता नहीं है.

“अगले 2-3 घंटों में, यह स्पष्ट हो जाएगा. एग्जिट पोल दिखाते हैं कि दोनों राष्ट्रीय दल बड़े पैमाने पर स्कोर करेंगे. चुनावों ने जद (एस) को 30-32 सीटें दी हैं. मैं एक छोटी पार्टी हूं, वहां मेरे लिए कोई मांग नहीं है…मैं एक अच्छे विकास की उम्मीद कर रहा हूं.”

जद (एस) नेता ने कहा, “अब तक मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है. पहले अंतिम परिणाम देखते हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, विकल्पों की कोई जरूरत नहीं है.”


यह भी पढ़ें: Karnataka Assembly Elections Result 2023 Live: संजय राउत बोले- कर्नाटक में कांग्रेस की जीत, PM मोदी और शाह की हार है


 

share & View comments