बाकू, 12 मई ( भाषा ) पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन हृदय हजारिका और हरियाणा की नैंसी ने सीनियर विश्व कप निशानेबाजी में व्यक्तिगत स्तर पर पहले पदक जीते और दस मीटर एयर राइफल में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया ।
असम के हजारिका ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया । उनका न्यूनतम स्कोर 10.1 रहा जबकि नैंसी का न्यूनतम स्कोर 10.2 हो गया ।
हजारिका को फाइनल में हंगरी के जालान पेकलेर ने हराया । हजारिका का स्कोर 251.9 था जबकि पेकलेर ने 252.4 स्कोर किया । क्वालीफाइंग दौर में हजारिका सातवें स्थान पर रहे थे ।
नैंसी को चीन की हान जियायू ने मात दी । नैंसी का स्कोर 253.3 रहा जबकि जियायू ने 254 . 0 स्कोर किया ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
