scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलहुसामुद्दीन ने वॉकओवर दिया, कांस्य से संतोष

हुसामुद्दीन ने वॉकओवर दिया, कांस्य से संतोष

Text Size:

ताशकंद, 12 मई ( भाषा ) भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन को विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा क्योंकि घुटने की चोट के कारण शुक्रवार को उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले से नाम वापिस ले लिया ।

निजामाबाद के 29 वर्ष के हुसामुद्दीन को बुल्गारिया के जे डियाज इबानेज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी ।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने एक बयान में कहा ,‘‘ हुसामुद्दीन को चोट के कारण विरोधी को वॉकओवर देना पड़ा । उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना होगा । उसे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी और उसे आगे नहीं खेलने की सलाह मिली थी ।’’

हुसामुद्दीन पहली बार विश्व चैम्पियनशिप खेल रहे हैं । उन्हें सेमीफाइनल में क्यूबा के सेडेल होर्टा से खेलना था ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments