scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलअंडर-23, अंडर-17 कुश्ती चयन ट्रायल के नियमों को अंतिम रूप दिया गया

अंडर-23, अंडर-17 कुश्ती चयन ट्रायल के नियमों को अंतिम रूप दिया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2023 में भाग लेने वाली अंडर-23 और अंडर-17 भारतीय टीमों को चुनने के लिए आयोजित होने वाले चयन ट्रायल के नियमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह जानकारी गुरुवार को देश में कुश्ती के संचालन के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा गठित तदर्थ समिति ने दी।

इस संबंध में भूपेंद्र सिंह बाजवा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।

समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘अंडर-23 और अंडर- 17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने के लिए भारतीय कुश्ती टीमों के चयन के लिए चयन ट्रायल आयोजित से जुड़े नियमों और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है। इसकी जानकारी सभी राज्य कुश्ती संघों को दे दी गयी है।’’

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया की अगुवाई में डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए आईओए ने इस खेल के संचालन और दैनिक कामकाज की देखरेख की जिम्मेदारी तदर्थ समिति को सौंपी है।

फ्रीस्टाइल वर्ग में पहलवानों की चयन समिति में बाजवा, मुख्य कोच जगमंदर सिंह और रमेश कुमार गुलिया शामिल हैं। ग्रीको रोमन और महिला कुश्ती टीमों को चुनने वालों में पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, महासिंह राव, अलका तोमर और नेहा राठी शामिल हैं।

अंडर-17 और अंडर-23 पहलवानों के लिए एशियाई चैंपियनशिप 10 से 18 जून तक बिश्केक में आयोजित की जाएगी।

भाषा आनन्द आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments