scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे बने पत्रकार, 77.25 प्रतिशत अंकों से पास किया डिप्लोमा का कोर्स

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे बने पत्रकार, 77.25 प्रतिशत अंकों से पास किया डिप्लोमा का कोर्स

विश्वविद्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शिंदे ने अगस्त 2021 में 77.25 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा का कोर्स पूरा किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय (वाईसीएमओयू) से पत्रकारिता और जनसंचार में डिप्लोमा पाठ्यक्रम का प्रमाणपत्र प्राप्त किया है.

विश्वविद्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शिंदे ने अगस्त 2021 में 77.25 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा का कोर्स पूरा किया था.

विश्वविद्यालय का मुख्यालय नासिक में है. विज्ञप्ति के अनुसार इसके चांसलर डॉ. प्रशांतकुमार पाटिल ने बुधवार शाम को मुंबई में शिंदे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में आयोजित समारोह में उन्हें प्रमाणपत्र दिया.

इससे पहले शिंदे ने वाईसीएमओयू से बी.ए. की डिग्री प्राप्त की थी और मानवाधिकार में एक प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम भी पूरा किया है.


यह भी पढ़ें: फिलहाल एकनाथ शिंदे सरकार को राहत, CJI बोले- उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देते, तो राहत मिल सकती थी


share & View comments