चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मई 2021 में कार्यभार संभालने के बाद दूसरी बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. राजभवन से मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, डॉ. टी.आर.बी. राजा 11 मई को सुबह 10:30 बजे नए सदस्य के रूप में शपथ लेंगे.
राजा मन्नारगुडी से तीन बार के विधायक रहे हैं और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के सांसद और पार्टी के कोषाध्यक्ष टी.आर. बालू के बेटे हैं.
बयान में कहा गया है, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के राज्यपाल से डॉ. टी.आर.बी. राजा को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की है, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है.”
इसमें कहा गया है कि राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद से दुग्ध और डेयरी विकास मंत्री एस.एम. नसर को हटाने की सीएम की सिफारिश को भी मंजूरी दे दी है.
राज्य योजना आयोग के सदस्य राजा तमिलनाडु राज्य के 35वें मंत्री होंगे. इसके साथ ही तमिलनाडु विधानसभा के नियमों के अनुसार, राज्य विधानसभा में मंत्रिपरिषद की अधिकतम स्वीकृत शक्ति होगी यानी सदन में सदस्यों की कुल संख्या का 15 प्रतिशत.
नसर को पद से हटाना दो घटनाओं के बाद आया है. पहला, ठेका श्रमिकों के साथ एक मुद्दे के कारण मार्च में राज्य में घरों में आविन दूध की आपूर्ति बाधित होने से संबंधित था. दूसरी घटना इस साल जनवरी में हुई जब मंत्री को एक डीएमके कार्यकर्ता पर पत्थर फेंकते हुए कैमरे में कैद किया गया था, जो उनके लिए कुर्सी लाने में देरी कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः 74 साल, 3 पीढ़ियां, 1 विचारधारा: तमिलनाडु BJP के ‘भ्रष्टाचार पर्दाफाश’ के बीच DMK के ‘पहले परिवार’ पर एक नज़र
कैबिनेट में फेरबदल?
डीएमके सूत्रों का कहना है कि राजा के मंत्रिमंडल में शामिल होने के दिन कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी हो सकता है.
उनके अनुसार, आगामी फेरबदल में डॉ. पी. थियाग राजन (पीटीआर) से उनका वित्त पोर्टफोलियो छीना जा सकता है. डीएमके के परिवार के बारे में गंभीर बातें बोलते हुए उनके दो ऑडियो क्लिप राज्य भाजपा द्वारा प्रसारित किए जाने के बाद मंत्री राजनीतिक विवाद के केंद्र में रहे हैं.
इस महीने की शुरुआत में, अपने कार्यक्रम उनगलिल ओरुवन-बाथिलगल के दौरान – डीएमके और स्टालिन के यूट्यूब चैनलों पर नियमित रूप से प्रसारित एक सवाल-जवाब के शो – सीएम ने ऑडियो फाइलों को “सस्ती राजनीति” करार दिया था. डीएमके सरकार के सत्ता में दो साल पूरे होने के मौके पर पीटीआर को शुरू में मदुरै में एक सार्वजनिक बैठक में प्रमुख वक्ताओं में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें वक्ताओं की अंतिम सूची से हटा दिया गया था.
पार्टी सूत्रों ने यह भी कहा कि उद्योग मंत्री थंगम थेनारासु को पीटीआर द्वारा आयोजित वित्त और मानव संसाधन पोर्टफोलियो दिए जाने की संभावना है, जो बदले में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में मनो थंगराज की जगह लेंगे.
(संपादनः फाल्गुनी शर्मा)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ेंः DMK का उभरता सितारा या बहुत जल्द ताजपोशी? एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के मंत्री बनने के क्या हैं मायने