scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलआईएसएसएफ विश्व कप के पहले दिन एयर पिस्टल में पदक दांव पर

आईएसएसएफ विश्व कप के पहले दिन एयर पिस्टल में पदक दांव पर

Text Size:

बाकू (अजरबेजान), नौ मई (भाषा) भारत के सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और वरूण तोमर बुधवार को यहां शुरू हो रहे आईएसएसएफ विश्व कप (पिस्टल एवं राइफल) की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के पुरुष वर्ग जबकि दिव्या टीएस, ईशा सिंह और रिदम सांगवान महिला वर्ग में पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।

यह टूर्नामेंट भारत के 34 सदस्यीय दल के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अगस्त में इसी स्थान पर होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है।

भारत 14 अगस्त से एक सितंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के जरिए 2024 पेरिस ओलंपिक के अधिक से अधिक कोटा स्थान हासिल करने की कोशिश करेगा।

भारतीय दल अजरबेजान की राजधानी में दो टुकड़ों में पहुंचा है। भारतीय टीम के हाई परफोर्मेंस निदेशक पियरे ब्युचैंप और विदेशी कोच थॉमस फार्निक तथा मुंखबायर दोरसुरेन के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

अगले पांच दिन में 10 पदक स्पर्धाएं होंगी जिसमें लगभग 50 देशों के 600 निशानेबाज हिस्सा लेंगे। प्रत्येक दिन दो पदक स्पर्धाएं होंगी।

क्रिस्टियन रिट्ज, जावेद फारोगी, दामिर मिकेच, एना कोराकाकी, डोरेन वेनेकैंप, यांग कियान, वेरोनिका मेजर और यीन क्विक्वामपोइक्स जैसे निशानेबाज इस टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments