नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार को सुबह एक यात्री बस के पुल से गिर जाने के कारण 15 लोगों की मौत हो गयी और करीब 25 अन्य लोग घायल हो गये.
15 dead, 25 injured after bus falls off bridge in MP's Khargone; ex-gratia announced
Read @ANI Story | https://t.co/RwRbT3qs5b#Accident #MadhyaPradesh #Khargone #BusAccident pic.twitter.com/g6htSv9VjP
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2023
इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुःख जताते हुए कहा– खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताते हुए हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता घोषित की है. उन्होंने खरगोन जिले के डोंगरगांव और दंसगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि घटना सुबह आठ बज कर करीब 40 मिनट पर हुई. बस डोंगरगांव के पास बोराद नदी के पुल से सूखी नदी में गिर गई.
मंत्री ने संवाददाताओं को बताया, खरगोन में बोराड नदी पर बस दुर्घटना में 15 लोगों के मरने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. घायलों को उपचार के लिए खरगोन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
हादसे में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार देने और सभी घायलों का इलाज मध्यप्रदेश सरकार कराएगी.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार को एक और झटका, पटना हाईकोर्ट ने ‘जाति जनगणना’ की सुनवाई की तारीख से जुड़ी याचिका की रद्द