scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशआरएसएस का 25 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ

आरएसएस का 25 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ

Text Size:

(फोटो के साथ)

नागपुर, आठ मई (भाषा) भारत के विभिन्न हिस्सों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 682 स्वयंसेवक महाराष्ट्र के हेडगेवार स्मृति मंदिर में सोमवार को शुरू हुए 25 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

स्मृति मंदिर रेशमबाग क्षेत्र में स्थित एक स्मारक है जो के. बी. हेडगेवार और एम. एस. गोलवलकर को समर्पित है। हेडगेवार आरएसएस के पहले जबकि गोलवलकर दूसरे सरसंघचालक थे।

संघ के अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव रामदत्त ने ‘संघ शिक्षा वर्ग-तृतीय वर्ष’ में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के कामकाज में प्रशिक्षण की महती भूमिका होती है।

उन्होंने कहा, “कष्ट के समय भी आनंद की अनुभूति साधना कहलाती है और संघ शिक्षा प्रशिक्षण वह साधना है। जैसे किसान बीज बोता है, वैसे ही संघ शिक्षा वर्ग के दौरान स्वयंसेवकों में संस्कारों के बीज बोए जाते हैं।”

उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को न केवल समाज के समक्ष प्रश्नों पर चर्चा करनी चाहिए, बल्कि उन्हें इन प्रश्नों के समाधान का भी प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चूंकि आरएसएस जल्द ही वर्ष साल का हो जाएगा, ऐसे में प्रशिक्षुओं को संघ के विस्तार में अपनी भूमिका के बारे में सोचना चाहिए।

पच्चीस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम एक जून को संपन्न होगा।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments