scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमचुनावकर्नाटक विधानसभा चुनावराहुल ने डिलीवरी ब्वॉयज़, गिग वर्कर्स को होटल में खाना खिलाया, बताई उनके लिए कांग्रेस की खास गारंटी

राहुल ने डिलीवरी ब्वॉयज़, गिग वर्कर्स को होटल में खाना खिलाया, बताई उनके लिए कांग्रेस की खास गारंटी

राहुल गांधी ने बेंगलुरु के एक होटल में इन वर्कर्स को कांग्रेस की उनके लिए 3,000 करोड़ रुपये कोष का वेलफेयर बोर्ड बनाने और असंगठित क्षेत्र के गिग श्रमिकों और अन्य श्रमिकों के लिए प्रति घंटा न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने की बात बताई.

Text Size:

नई दिल्ली : राहुल गांधी ने रविवार को बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एयरलाइंस होटल में डंजो, स्विगी, ज़ोमैटो, ब्लिंकिट आदि के गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स के साथ खुलकर बातचीत की. उन्होंने इन वर्करों को होटल में खाना खिलाया. राहुल ने इन वर्कर्स के साथ कॉफी पी और मसाला डोसा के साथ चर्चा की. वह उनकी हालत, स्थायी रोजगार की कमी और बुनियादी चीजों की बढ़ती कीमतों पर बात की. गांधी, इनमें से एक वर्कर के साथ स्कूटी पर सवारी भी की.

वहीं, एक रैली में राहुल ने कहा कि, ‘भाजपा की सरकार ने 4 साल में जितना पैसा कर्नाटक का लूटा है उसे हम सब्सिडी के तौर किसानों को वापस दे रहे हैं.’

गांधी इन वर्कर्स की बातों को बड़ी उत्सुकता से सुना कि इन युवाओं ने गिग जॉब्स को ही क्यों चुना, और उनके काम करने की स्थिति कैसी है. कांग्रेस के हैंडल पर किए गए ट्वीट के मुताबिक अकेले बेंंगलुरु में 2 लाख लोग गिग जॉब कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कर्नाटक के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में इनके लिए खासतौर से वादे किए हैं.

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इनके लिए पहली गारंटी के तौर पर 3,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड बनाने की बात कही है. वहीं, दूसरी गारंटी के तौर पर असंगठित क्षेत्र के गिग श्रमिकों और अन्य श्रमिकों के लिए प्रति घंटा न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने की बात बताई.

बाद में राहुल गांधी ने एक डिलीवरी पार्टनर के साथ बीजेपी की भ्रष्टाचार से ग्रस्त ‘40% कमीशन सरकार’ के असर और कांग्रेस पार्टी की 5 गारंटी के बारे में बात की.

इसको लेकर कांग्रेस के हैंडल ट्वीट कर लिखा गया है, ‘बेंगलुरु में डिलीवरी ब्वॉयज़ से राहुल जी का मिलना उनका समाज के हर वर्ग के मुद्दों से जुड़ने और उसे समझने के उनके अटूट समर्पण को ठोस तौर से जाहिर करता है.’


यह भी पढ़ें : SCO हो या BRICS या RIC, चीन सबकी मेज पर हावी है और भारत के हिस्से में हैं नकली मुस्कानें 


राहुल ने डबल इंजन की सरकार को ‘Trouble Engine’ की सरकार कहा

वहीं राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर भाजपा पर तीखा निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है, ‘गैस: 168% चावल: 133% उड़द दाल: 168% कुकिंग ऑयल: 250% महंगा, ‘Trouble Engine’ ने सबकी जेब काटी, 40% कमीशन से पूरे कर्नाटक को लूटा. भाजपा की महंगाई और चोरी वाली सरकार जाएगी. 5 गारंटी वाली कांग्रेस सरकार ही आएगी.’

इससे पहले गांधी ने ट्वीट किया था, ‘चोरी से बनी सरकार चोरी ही करती है – जो 40% भाजपा सरकार ने की. कांग्रेस सरकार गरीबों की सरकार होगी, कांग्रेस सरकार मज़दूरों की सरकार होगी, कांग्रेस सरकार किसानों की सरकार होगी अपने पहले दिन, पहली कैबिनेट में 5 गारंटी पूरी करेगी – ये मेरी गारंटी है.’

‘कर्नाटक से चोरी पैसे को किसानों को लौटाएगी कांग्रेस’

वहीं राहुल गांधी ने कर्नाटक के पुलकेशीनगर में एक रैली के दौरान कहा, ‘BJP ने 4 साल में जितना पैसा कर्नाटक से चोरी किया, उतना पैसा हम किसानों को वापस दे रहे हैं. दूध की सब्सिडी को 7 रुपए/लीटर कर रहे हैं. BJP ने आपका जो झूठा बीमा कराया था, जिसमें आपको नुकसान के पैसे नहीं मिलते थे, उसके लिए हम 5000 करोड़ अलग से रख रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि, ‘आपके खेत को नुकसान होगा तो सरकार आपको पैसा देगी.’

राहुल ने कहा- मोदी जी गाड़ी में चलते हैं, उनके बाकी नेता सड़क पर

वहीं राहुल गांधी ने कहा , ‘जब BJP के नेता खड़गे जी की हत्या की बात करते हैं तो मोदी जी एक शब्द नहीं बोलते हैं. PM मोदी को इसके बारे में बोलना चाह‍िए. खड़गे जी के बारे में तमीज से बात करनी चाह‍िए.’

‘हमारे रोड शो में सारे नेता एक साथ खड़े दिखते हैं. जबकि मोदी जी के रोड शो में बोम्मई जी, येदियुरप्पा जी गाड़ी से बाहर रहते हैं. मोदी जी गाड़ी में चलते हैं, बाकी नेता सड़क पर चलते हैं.’

गौरतलब है कर्नाटक में 10 मई मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे.


यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार या तो जाति जनगणना कराए या फिर संविधान संशोधन करके राज्यों को करने दे


 

share & View comments