नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को राजौरी के कांडी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री ने वहां पहुंच कर राजौरी में आर्मी बेस कैंप में जवानों से बातचीत की.
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh interacts with soldiers at the Army Base Camp in Rajouri, Jammu and Kashmir pic.twitter.com/zOrbf6xFc2
— ANI (@ANI) May 6, 2023
केंद्रीय मंत्री के यहां पहुंचने पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने उनका स्वागत किया. सिंह राजौरी जाएंगे, जहां शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सैनिकों की मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ भारतीय सेना के आतंकवाद विरोधी ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के दौरान पांच जवान की मौत हो गई थी.
शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जान गंवाने वाले सेना के पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी.
शहीद जवानों में लांस नायक रुचिन सिंह रावत, पैराट्रूपर सिद्धांत छेत्री, नायक अरविंद कुमार, हवलदार नीलम सिंह और पैराट्रूपर प्रमोद नेगी शामिल हैं.
भारतीय सेना लगभग एक पखवाड़े पहले जम्मू क्षेत्र के भाटा धुरियान के तोता गली इलाके में एक सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने में शामिल आतंकवादियों के एक समूह को खदेड़ने के लिए अभियान चला रही है, जिसमें पांच अन्य सैनिकों की जान चली गई थी.
वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान विस्फोट में शहीद हुए लांस नायक रुचिन सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें: तारिक फतह की मौत का जश्न मनाया जाना दर्शाता है कि मुस्लिम समुदाय आलोचना को स्वीकार नहीं करता है