नई दिल्ली : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू के राजौरी दौरे पर जाएंगे, कल क्षेत्र कंडी इलाके में मुठभेड़ के दौरान पांच जवान मारे गए थे. रक्षा सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ जम्मू सेक्टर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए दौरा कर रहे हैं. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहले से ही ग्राउंड जीरो पर हैं.
वहीं, जम्मू एंड कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने मारे गए सेना के पांचों जवानों को आज श्रद्धांजलि दी, जिनकी कल राजौरी जिले में एक मुठभेड़ के दौरान हुए विस्फोट में मौत हो गई थी.
इससे पहले भारतीय सेना ने शुक्रवार को मारे गए पांचों बहादुर जवानों के नाम जारी किए हैं.
Defence Minister Rajnath Singh to visit Jammu's Rajouri today
Five soldiers lost their lives in an encounter in the Kandi area of Rajouri yesterday pic.twitter.com/3odzPCMBRS
— ANI (@ANI) May 6, 2023
पांचों मारे गए सैनिकों के नाम एल/एनके रुचिन सिंह रावत, पैराट्रूपर सिद्धांत छेत्री, एनके अरविंद कुमार, हवलदार नीलम सिंह और पैराट्रूपर प्रमोद नेगी हैं. अधिकारियों ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में कुल पांच सैनिकों की जान गई है.
अधिकारियों ने कहा था, ‘तीन और सैनिक जो पहले घायल हुए थे, दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई है जम्मू-कश्मीर के राजौरी में संयुक्त अभियान में कुल पांच सैनिकों की जान चली गई है.’
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया था कि भारतीय सेना जम्मू क्षेत्र के भाटा धूरियन के टोटा गली इलाके में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला करने में शामिल आतंकवादियों का सफाया करने के लिए लगातार खुफिया-आधारित अभियान चला रही है.
इस आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर, 3 मई, 2023 को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. 5 मई, 2023 को लगभग 7:30 बजे, एक खोजी दल ने एक गुफा में घुसे आतंकवादी के समूह से साथ संपर्क स्थापित किया. यह क्षेत्र चट्टानी और ऊंची चट्टानों के साथ सघन जंगलों वाला है.’
शुरुआती खबरों से पता चला था कि इलाके में आतंकियों का एक समूह फंसा हुआ है, जिसमें किसी आतंकी गुट के हताहत होने की आशंका है.
इससे पहले दिन में, जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
यह भी पढ़ें : प्रवासियों से भेदभाव का इतिहास बहुत पुराना- क्या गोवा में अपराधों के जिम्मेदार UP, बिहार के प्रवासी?