जयपुर, पांच मई (भाषा) राजस्थान सरकार ने अजमेर के मसूदा, चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा तथा नागौर के नावां में नए राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय खोलने का फैसला किया है जिसके लिए 17.70 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।
एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन नए महाविद्यालयों के संचालन के लिए 17.70 करोड़ रुपए के आर्थिक प्रावधान को मंजूरी दी है।
साथ ही, प्रत्येक महाविद्यालय के लिए 24 नवीन पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। इन पदों में, प्रत्येक महाविद्यालय में प्राचार्य, उप-प्राचार्य, प्रोफेसर का एक-एक पद, एसोसिएट प्रोफेसर के दो पद, सहायक प्रोफेसर के तीन पद शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में नवीन राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी।
एक अन्य फैसले के तहत जिला पूलों एवं राजस्व मण्डल के लिए 125 नए वाहनों की खरीद के लिए 11.87 करोड रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
भाषा पृथ्वी कुंज
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.