scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमखेलपटनायक ने ओडिशा एफसी को सुपर कप जीतने पर बधाई दी

पटनायक ने ओडिशा एफसी को सुपर कप जीतने पर बधाई दी

Text Size:

भुवनेश्वर, दो मई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को ओडिशा एफसी फुटबॉल टीम को सुपर कप ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी।

ओडिशा एफसी की टीम ने सुपर कप ट्रॉफी के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की जिसे उन्होंने पहली बार जीता था।

अध्यक्ष राज अठवाल, मुख्य कोच क्लिफोर्ड मिरांडा, खिलाड़ियों अमरिंदर सिंह और शुभम सारंगी, महाप्रबंधक अभीक चटर्जी और क्लब के मनोचिकित्सक डॉ. अमृत पट्टोजोशी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

पटनायक ने कहा, ‘‘मैं ओडिशा एफसी से जुड़े सभी लोगों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। कोच और खिलाड़ियों ने हमें गौरवांवित किया है और मुझे उम्मीद है कि ओडिशा एफसी अपनी जीत की फॉर्म जारी रखेगा और नई पीढ़ी के फुटबॉलरों को प्रेरित करेगा।’’

पटनायक ने जोर देकर कहा कि टीम की सफलता उनकी प्रतिबद्धता और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी की उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और टीम में योगदान के लिए प्रशंसा की।

अठवाल ने भारत में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल सुविधाएं बनाने और वर्षों से टीम को समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

क्लब के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को ओडिशा एफसी का समर्थन करने और फुटबॉल के समुचित विकास के लिए एक समग्र खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments