scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमखेलविश्व प्रत्यारोपण खेल पदक विजेता सम्मानित

विश्व प्रत्यारोपण खेल पदक विजेता सम्मानित

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई ( भाषा ) ‘द आर्गन रिसीविंग एंड गिविंग अवेयरनेस नेटवर्क’ ( आर्गन) भारत ने मंगलवार को पर्थ में पिछले महीने हुए विश्व प्रत्यारोपण खेलों में पदक जीतने वालों को सम्मानित करते हुए जर्मनी में 2025 में होने वाले इन खेलों में और पदक जीतने की उम्मीद जताई ।

भारत के 32 सदस्यीय दल ने 35 पदक जीते जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । ये खेल 15 से 21 अप्रैल के बीच हुए थे ।

आर्गन इंडिया की अध्यक्ष अनिका पाराशर ने कहा कि प्रत्यारोपण करा चुके मरीजों या अंगदान करने वालों की इन खेलों में भागीदारी विषमताओं से निपटने की मानवीय भावना की परिचायक है ।

विश्व प्रत्यारोप खेल महासंघ की भारत में प्रतिनिधि और आर्गन इंडिया की सीईओ सुनयना सिंह ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की बढती भागीदारी से देश भर में अंगदान की मुहिम को बढावा मिला है ।

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments