नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक के होसपेटे में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लेते हुए धार्मिक कार्ड खेला. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने पहले श्री राम को ताले में बंद किया, अब बजरंगबली को ताले में बंद करना चाहती है.
#WATCH आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय… pic.twitter.com/V0aFndEkk8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है. पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है. यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है.’
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक की मान-मर्यादा और संस्कृति पर कोई आंच नहीं आने देगी. बीजेपी कर्नाटक के विकास के लिए, यहां के लोगों को आधुनिक सुविधा देने के लिए… नए अवसर देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
कांग्रेस की नाकामी की बात करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन के दौरान गांवों और शहरों के बीच खाई को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया था लेकिन बीजेपी सरकार इस खाई को कम करने में लगातार जुटी हुई है. आज हमारे गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं पहुंच रही हैं… पहले से ज्यादा गति से पहुंच रही हैं.
मोदी ने कहा, ‘हम्पी एक ऐसी जगह है जिस पर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया को गर्व है लेकिन गुलामी की मानसिकता से भरी कांग्रेस ने कभी भी भारत के इतिहास और विरासत पर गर्व नहीं किया. इसका नुकसान हम्पी जैसे स्थानों को भी उठाना पड़ा. यह बीजेपी की ही सरकार है जो अब ‘स्वदेश दर्शन’ के जरिए हम्पी की ऐतिहासिक विरासत का संरक्षण कर रही है.’
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सचेत रहने की बात करते हुए कहा, ‘कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसे इस देश के हर क्षेत्र ने नकार दिया है. एक समय था जब कांग्रेस इस घमंड में रहती थी कि पूरे भारत में पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस का ही शासन है लेकिन आज भारत की जनता ने कांग्रेस को गिने-चुने राज्यों में समेट दिया है. आज सिर्फ तीन राज्यों में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है लेकिन इन तीन राज्यों से कांग्रेस की करप्शन की भूख मिट नहीं रही है… इसलिए वो कर्नाटक के लोगों की कमाई पर नजर गड़ाए हुए है. आपको कांग्रेस की इस चाल से सावधान रहने की जरूरत है.’
पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों के लिए कांग्रेस द्वारा किए गए गारंटी पर निशान साधा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड गारंटी पूरी करने का नहीं बल्कि गरीबों को लूटने का है. कर्जमाफी से लेकर हर घर बिजली पहुंचाने की गारंटी तक… कांग्रेस ने झूठ ही झूठ बोला है. कांग्रेस गारंटी की बात करती है लेकिन उसका मकसद कुछ और होता है… कांग्रेस की नजर योजनाओं के 85% पैसे पर होती है. हमें कर्नाटक को कांग्रेस की 85% कमीशन वाली आदत से बचाना है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी- बजरंग दल, PFI जैसे संगठनों पर लगाएगी प्रतिबंध