नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) केंद्र सरकार के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को देश भर के विभिन्न राजभवनों में महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर रंगारंग समारोह आयोजित किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसके अलावा, दिल्ली और कई अन्य केंद्र शासित प्रदेशों के राज निवास में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘राज्य स्थापना दिवस पर अपनी तरह का पहला समारोह आयोजित किया गया था। गुजरात और महाराष्ट्र आज अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं, और भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्यों और और संघ शासित प्रदेशों के बीच अधिक सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए समारोह आयोजित किए गए थे।”
अधिकारी ने कहा कि जिन राज्यों में समारोह आयोजित किए गए उनमें आंध्र प्रदेश, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.