नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जंग शुरू हो गई है. आज भारतीय जनता पार्टी का अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेंगलुरु में मेगा रोड शो और आज से शुरू होने वाली तीन सार्वजनिक रैलियों के साथ एक आक्रामक मोड में बदल जाएगा.
पीएम मोदी 10 मई को होने वाले चुनावों के लिए प्रचार अभियान के तहत 7 मई तक चार रोड शो में भाग लेने के अलावा विभिन्न जिलों में 19 जन रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी, कांग्रेस (सीपीआई द्वारा समर्थित) और जेडी (एस) तीनों अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं और अपने दम पर राज्य में सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं.
प्रधान मंत्री चुनाव प्रचार के अभियान में प्रवेश करेंगे, जिसमें वह भाजपा के ‘दक्षिण के प्रवेश द्वार’ में सत्ता बनाए रखने के प्रयास में रोड शो और रैलियों का आयोजन करेंगे.
पीएम मोदी सुबह 10 बजे हुमनाबाद, दोपहर 12 बजे विजयपुरा और दोपहर 3 बजे कुदाची में तीन जनसभाएं करेंगे.
उनका रोड शो आज शाम करीब साढ़े चार बजे होना है.
सूत्रों ने बताया, ‘यह रोड शो कई किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें बेंगलुरु उत्तर के तीन विधानसभा क्षेत्रों को लगभग 45 मिनट में कवर किया जाएगा.’
30 अप्रैल को पीएम मोदी कोलार, चन्नापटना और मैसूर जिलों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद 2 मई को पीएम नरेंद्र मोदी चित्रदुर्ग, विजयनगर, सिंधनूर और कालाबुरागी में प्रचार करेंगे. 3 मई को वो बीजेपी के उम्मीदवार को लिए मुदबिदिरे, करवार और कित्तूर में प्रचार करेंगे.
गुजरात के अहमदाबाद की तर्ज पर पार्टी ने भी कर्नाटक विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है, जिसका मकसद पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करना है.
इन रोड शो के अलावा, भाजपा द्वारा राज्य में दो या तीन अतिरिक्त रोड शो आयोजित किए जाने की संभावना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘जहरीले सांप’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का दिमाग खराब हो गया है.
शाह ने कहा, ‘पीएम मोदी का दुनिया भर में बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया जाता है. कांग्रेस इस तरह के बयानों से लोगों को भड़का नहीं सकती है, क्योंकि प्रधानमंत्री के लिए समर्थन उतना ही बढ़ेगा, जितना वे उन्हें गाली देंगे.’
उन्होंने कहा, ‘एक तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा है. यह (कर्नाटक विधानसभा) चुनाव आपके लिए यह तय करने का अवसर है कि आप डबल इंजन सरकार चाहते हैं या नहीं. पीएम मोदी के नेतृत्व में, जो कर्नाटक को आगे ले जाएगा, या कांग्रेस की रिवर्स गियर सरकार, जो कर्नाटक को पीछे ले जाएगी.’
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अहमदाबाद में अब तक का सबसे बड़ा रोड शो किया था, जिसमें 19 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी.
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के सामने सत्ता बरकरार रखने की चुनौती है, जिसके लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने अभी से अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है.
कर्नाटक एकमात्र दक्षिणी राज्य है जहां भाजपा सत्ता में है, इसलिए यहां चुनाव जीतना भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय है.
भाजपा राज्य में दूसरा कार्यकाल चाह रही है और पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटने का भरोसा जताया है.
224 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी.
यह भी पढ़ें: UP की 5 सीटों पर ‘पहलवानजी तय करते हैं राजनीति’: बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई में BJP को क्या है परेशानी