scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमखेलप्रणय आगे बढ़े, श्रीकांत एशिया चैंपियनशिप से बाहर

प्रणय आगे बढ़े, श्रीकांत एशिया चैंपियनशिप से बाहर

Text Size:

दुबई, 27 अप्रैल (भाषा) भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय गुरुवार को यहां एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन हमवतन किदांबी श्रीकांत का सफर समाप्त हो गया।

आठवीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशियाई के चिको ऑरा ड्वी वार्डोयो को एक घंटा और दो मिनट में 16-21 21-5 18-21 से हराया जबकि श्रीकांत को चौथी वरीयता प्राप्त जापान के कोडाई नारोका के खिलाफ 14-21 22-20 9-21 से हार का सामना करना पड़़ा।

प्रणय अगले दौर में जापान के केंटा सुनेयामा से भिड़ेंगे।

मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी को सियो सेउंग जेइ और चाई यू जुंग की चौथी वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी ने वाकओवर दिया।

भारतीय जोड़ी अगले दौर में देजान फर्डिनानसिया और ग्लोरिया इमानुएल विदजाजा की इंडोनेशियाई जोड़ी से भिड़ेगी।

बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी हालांकि हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments