आधुनिक भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का करियर बिल्कुल एक कहानी है. वह एक युवा टीम के पहले साफ सुथरे खिलाड़ी थे जिसने देश को मैच फिक्सिंग के झंझट से बाहर निकाला और इसके अंतरराष्ट्रीय कद को आगे बढ़ाया. जब वह खेले तो भारत ने प्रार्थना की. उनके जैसा दूसरा कभी नहीं होगा. जन्मदिन मुबारक हो, सचिन.
जन्मदिन मुबारक हो, सचिन. तुम्हारे जैसा दूसरा कभी नहीं होगा
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.
Text Size:
share & View comments
