नई दिल्ली: हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों और अन्य देशो के लोगो की मदद के लिए सऊदी अरब आगे आया है. सऊदी अरब ने अब तक 12 देशों के 66 नागरिकों को सूडान से सऊदी अरब लाया गया है, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं. सऊदी अपने और अन्य नागरिकों को लेकर जेद्दा पहुंचा.
सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि उसने सूडान से अपने और अन्य देशों के कुछ नागरिकों को बाहर निकाला है. जिसमे भारत भी शामिल है.
बयान के अनुसार सऊदी अरब के 91 जबकि अन्य देशों के 66 नागरिक सुरक्षित निकला जा चूका है इनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, बुल्गारिया, कुवैत, कतर, यूएई, मिस्र, ट्यूनिशिया, फिलीपींस, कनाडा और बुर्किना फासो के नागरिक हैं. सऊदी अरब सभी नागरिको को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.
Indians, as well as people from other nations, arrived safely from Sudan, including diplomats & international officials: The Ministry of Foreign Affairs of the Kingdom of Saudi Arabia pic.twitter.com/XoqykgnF2v
— ANI (@ANI) April 22, 2023
सऊदी अरब ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के आग्रह के बाद भारतीय नागरिकों को निकालने में मदद की. जयशंकर ने मंगलवार को सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सौद से बात कर भारतीय नागरिकों की निकासी का आग्रह किया था.
गौरतलब है कि सूडान में लड़ाई शनिवार को शुरू हुई और अब तक एक भारतीय सहित कम से कम 185 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं 1,800 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
सूडान हिंसा को शुक्रवार को सात दिन होते ही, देश के अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने 21 अप्रैल से युद्ध को रोकने का फैसला किया है. अर्धसैनिक बलों की घोषणा के अनुसार ईद उल-फितर के कारण शुक्रवार सुबह 6 बजे से युद्ध को रोक दिया गया था.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद, आतंकियों की तलाश जारी